PIPLANI THANA DIDNT WANT TO WRITE A F I R FOR THEFT THEY SAYING THAT YOU COME WITH MONEY NEITHER YOU CAN CHANGE REPORT FIRST THAN WE WILL GET YOUR REPORT SO PLEASE SEE THESE VIDEO CLIP, HOW IS THIS DO BY A POLICE OFFICER
शनिवार, 21 नवंबर 2009
बुधवार, 12 नवंबर 2008
Police of Capital Of India (Delhi)
kal police vaalo ne ek ladke ko road par marta chore diya sirf isliye kyoki vo area unke thane may nahi aata tha or logo ne ambulance bulaee to vo bhi lota di, or itne may vo ladka mout ke muh may chala gaya kya iski saja un police valo ko hamara samvidhan dega ya phir bharat ki rajdhani delhi may har police vala apni marji karega, agar aap log meri bato se sahmat hey to blog ka javab de may ise supreme court ko bataunga, kya hum bhartiyo ki jaan itni sasti road par mar jayegi ????????
prakash
कोतवाली थाना परिसर में युवक ने खुद को फूंका
Jan 11, 11:23 am
भोपाल। कोतवाली थाना परिसर में शनिवार को एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी ने करीब चार माह से उसे छोड़ रखा था। ये मामला कोतवाली स्थित महिला परामर्श केन्द्र में विचाराधीन था। इसी मामले को लेकर वह थाने पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएसपी कोतवाली देवेन्द्र पाटीदार के मुताबिक इमामी गेट स्थित नबाव भाई के मकान में रहने वाला मोनू उर्फ मुलायम सिंह पुत्र कल्याण सिंह (38) सेंटिंग का काम करता है। करीब दस साल पहले वह टीन शेड के पास चौकीदारी करता था। इसी दौरान वहां गर्म कपडे़ बेचने आई दार्जीलिंग निवासी चांदनी से उसका प्रेम प्रसंग चल पड़ा और दोनों ने शादी कर ली। उनका एक नौ साल का बेटा और छह माह की बेटी है। मोनू शराब पीने का आदी है। शादी के कुछ समय बाद से ही वह शराब पीकर चांदनी को प्रताड़ित करने लगा। इसकी शिकायत चांदनी ने महिला थाने में की थी। परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग के बाद मोनू ने माफी मांगी और चांदनी को अच्छे से साथ रखने का वादा किया। कुछ समय बाद फिर मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। इसकी शिकायत चांदनी ने दोबारा महिला थाने के परिवार परामर्श केन्द्र में की। इसके बाद वह घर छोड़ बेटे को लेकर वृद्धाश्रम चली गई। यहां वह नौकरी कर अपना और बेटे का पेट पालने लगी। मोनू आश्रम पहुंचा और हाथ-पैर जोड़कर उसे वापस ले आया। वह फिर पुराने ढर्रे पर लौट आया। तीसरी बार चांदनी ने फिर परामर्श केन्द्र की शरण ली और मोनू को छोड़ चिरायु अस्पताल के पास किराए के मकान में रहने लगी। उसने अस्पताल में नर्स की नौकरी भी कर ली। इसके बाद भी मोनू ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। इसी से तंग आकर चांदनी ने वहां से नौकरी छोड़ दी। करीब चार माह पहले उसने आखिरकर पति को छोड़ने का निश्चय कर लिया। मोनू ने इस बार कोतवाली थाने के परिवार परामर्श केन्द्र की शरण ली और पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। चांदनी ने उसके साथ रहने से साफ मना कर दिया। उसने शुक्रवार को ही पीपलनेर स्थित नित्य सेवा सोसायटी में नौकरी संभाली थी। मोनू दिन में साढ़े 11 बजे के करीब शरीर पर पेट्रोल डालकर थाने पहुंचा। वहां उसने थाने परिसर में अपनी जैकेट उतारी और तीली जलाकर आग लगा ली। थाना परिसर में उसे जलता देख संतरी के होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो थाने में मौजूद जवान बाहर निकले। किसी ने उस पर कंबल, तो किसी ने रेत और पानी डालना शुरू कर दिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, वह साठ फीसदी से ज्यादा जल चुका था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर्मियों ने
की थी मारपीट
इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी मेहबूब मियां के मुताबिक मोनू ने जब पत्नी वापस दिलाने को कहा तो एक पुलिसकर्मी ने उसे कथित रूप से चांटा मार दिया था। तभी उसने आत्मदाह की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे भगा दिया और कहा जा आग लगा ले। वह बाहर आया और आग लगा ली। आग बुझाते समय एक थानेदार इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी को डांट भी रहा था कि तुमने मरवा दिया।
पत्नी नहीं देखना चाहती शक्ल
चांदनी को मोनू से किस तरह नफरत हो गई थी, इसका नजारा शनिवार को घटना के बाद देखने को मिला। जब सीएसपी देवेन्द्र पाटीदार ने उसे मोनू के आग लगाने की जानकारी दी तो उसने मोनू की शक्ल तक देखने से इंकार कर दिया। उसका कहना था कि वह उसके लिए मर गया है।
इसके साथ जाने से
अच्छा मर जाऊं
तीन बार काउंसलिंग के बाद भी मोनू ने अपनी हरकत नहीं बदली थी। पिछली बार काउंसलिंग के दौरान जब परामर्श देने वालों ने आखिरी बार चांदनी को मोनू के साथ जाने की सलाह दी तो उसने मना कर दिया था। उसका कहना था कि इसके साथ जाने से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं।
prakash
कोतवाली थाना परिसर में युवक ने खुद को फूंका
Jan 11, 11:23 am
भोपाल। कोतवाली थाना परिसर में शनिवार को एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को जला लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी ने करीब चार माह से उसे छोड़ रखा था। ये मामला कोतवाली स्थित महिला परामर्श केन्द्र में विचाराधीन था। इसी मामले को लेकर वह थाने पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएसपी कोतवाली देवेन्द्र पाटीदार के मुताबिक इमामी गेट स्थित नबाव भाई के मकान में रहने वाला मोनू उर्फ मुलायम सिंह पुत्र कल्याण सिंह (38) सेंटिंग का काम करता है। करीब दस साल पहले वह टीन शेड के पास चौकीदारी करता था। इसी दौरान वहां गर्म कपडे़ बेचने आई दार्जीलिंग निवासी चांदनी से उसका प्रेम प्रसंग चल पड़ा और दोनों ने शादी कर ली। उनका एक नौ साल का बेटा और छह माह की बेटी है। मोनू शराब पीने का आदी है। शादी के कुछ समय बाद से ही वह शराब पीकर चांदनी को प्रताड़ित करने लगा। इसकी शिकायत चांदनी ने महिला थाने में की थी। परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग के बाद मोनू ने माफी मांगी और चांदनी को अच्छे से साथ रखने का वादा किया। कुछ समय बाद फिर मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। इसकी शिकायत चांदनी ने दोबारा महिला थाने के परिवार परामर्श केन्द्र में की। इसके बाद वह घर छोड़ बेटे को लेकर वृद्धाश्रम चली गई। यहां वह नौकरी कर अपना और बेटे का पेट पालने लगी। मोनू आश्रम पहुंचा और हाथ-पैर जोड़कर उसे वापस ले आया। वह फिर पुराने ढर्रे पर लौट आया। तीसरी बार चांदनी ने फिर परामर्श केन्द्र की शरण ली और मोनू को छोड़ चिरायु अस्पताल के पास किराए के मकान में रहने लगी। उसने अस्पताल में नर्स की नौकरी भी कर ली। इसके बाद भी मोनू ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। इसी से तंग आकर चांदनी ने वहां से नौकरी छोड़ दी। करीब चार माह पहले उसने आखिरकर पति को छोड़ने का निश्चय कर लिया। मोनू ने इस बार कोतवाली थाने के परिवार परामर्श केन्द्र की शरण ली और पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। चांदनी ने उसके साथ रहने से साफ मना कर दिया। उसने शुक्रवार को ही पीपलनेर स्थित नित्य सेवा सोसायटी में नौकरी संभाली थी। मोनू दिन में साढ़े 11 बजे के करीब शरीर पर पेट्रोल डालकर थाने पहुंचा। वहां उसने थाने परिसर में अपनी जैकेट उतारी और तीली जलाकर आग लगा ली। थाना परिसर में उसे जलता देख संतरी के होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो थाने में मौजूद जवान बाहर निकले। किसी ने उस पर कंबल, तो किसी ने रेत और पानी डालना शुरू कर दिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, वह साठ फीसदी से ज्यादा जल चुका था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर्मियों ने
की थी मारपीट
इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी मेहबूब मियां के मुताबिक मोनू ने जब पत्नी वापस दिलाने को कहा तो एक पुलिसकर्मी ने उसे कथित रूप से चांटा मार दिया था। तभी उसने आत्मदाह की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे भगा दिया और कहा जा आग लगा ले। वह बाहर आया और आग लगा ली। आग बुझाते समय एक थानेदार इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी को डांट भी रहा था कि तुमने मरवा दिया।
पत्नी नहीं देखना चाहती शक्ल
चांदनी को मोनू से किस तरह नफरत हो गई थी, इसका नजारा शनिवार को घटना के बाद देखने को मिला। जब सीएसपी देवेन्द्र पाटीदार ने उसे मोनू के आग लगाने की जानकारी दी तो उसने मोनू की शक्ल तक देखने से इंकार कर दिया। उसका कहना था कि वह उसके लिए मर गया है।
इसके साथ जाने से
अच्छा मर जाऊं
तीन बार काउंसलिंग के बाद भी मोनू ने अपनी हरकत नहीं बदली थी। पिछली बार काउंसलिंग के दौरान जब परामर्श देने वालों ने आखिरी बार चांदनी को मोनू के साथ जाने की सलाह दी तो उसने मना कर दिया था। उसका कहना था कि इसके साथ जाने से तो अच्छा है कि मैं मर जाऊं।
शनिवार, 1 नवंबर 2008
४९८ ऐ और १२५ सी आर PEE सी
आज हमारे देश में दहेज़ के झूठे केस इतने बड़ते जा रहे हे की इसकी हद हो गयी हे , आज पड़ा लिखा आदमी इन झूठे केस में फसता जा रहा हे और हमारे देश की सरकार सिर्फ़ देख रही हे की केसे एक लड़की के झूठ से पुरा लड़के का परिवार जेल चला जाता हे और जब लड़का केस जित जाता हे तब कोर्ट उस महिला के खिलाफ कोई एक्शन नही लेती हे क्यो क्या इसका किसी जज के पास जवाब हे आज इस धारा का इतना ग़लत उपयोग महिलाओ द्वारा किया जा रहा हे लेकिन कोई भी ये नही सोचता हे की इस धारा का ग़लत उपयोग करने से कितने लोग आहित हो रहे हे और हमारी सरकार सो रही हे और सो तो वो भी रहे हे जो जानते हे की ये ग़लत हे लेकिन एकत्र नही हो रहे हे क्यो आज सभी जानते हे की ओरतो को जो अधिकार दिए हे उससे हमरे घर परिवार और बच्चोपर कितना ग़लत असर पड़ रहा हे उसका किसी को चिंता नही हे, मेने एक संस्था बनाई हे जो उन मर्दों की मदद करती हे जो ओरतो से पीड़ित हे आज काफी सारे लोगो को ये नही पता की कुटुंब न्यालय में बगेर वकील के लड़ सकते हे और तो और वकील जज सभ मिलकर अच्छे खास परिवार को अलग कर देने में मदद करते हे क्या जज को नही पता की आज के समय में ओरतो ने कितना कुछ सिखा हे इसके बावजूद ओरत के हाथ में एसा तुन तुना दे दिया जो ग़लत जगह बजाती हे , आप सेकंड शादी डॉट कॉम पर देखे की कितनी ओरते बेघर हो गयी हे जो दूसरी शादी और दूसरा बाप ढूँढ रही हे , क्यो हमरे भारत का एसा संस्कार हे अरे इससे तो अच्छी विदेश की लड़किया हे जो कम से अपने पति kee बात samajhti तो हे और भारत kee naari को देखो apane हाथ से apana ही घर ujadne में vyast हे
४९८ ऐ और १२५ सी आर PEE सी
आज हमारे देश में दहेज़ के झूठे केस इतने BADTE जा रहे
You have to visit police web portal which help for you online complaint report
www.mppolice.gov.in
ask for help on www.mynation.net
www.saveindianfamily.org
Prakash Jugnake
पुलिस WORK
मे आपको ये बताना चाहता हु की पुलिस क्या काम करती हे ! पुलिस पड़े लिखे लोगो के साथ ठीक से बात तक नही करती , इसका सबूत आप कभी पुलिस स्टेशन जाकर एक ऐ टी एम् खोने की रिपोर्ट करे फ़िर आपको पता चलेगा की पुलिस किस के लिए और क्यों काम करती हे ! ये तो मामूली बात हे मेने तो पुलिस थाणे के चक्कर काट काट कर अपने पेसे और दिमाग दोनों ख़राब कर लिया हे ! में एक आदमी से परेशां था तो मेने एक ऍप्लिकेशन थाणे में दी तो वह वही पर रद्दी में रखी हे ! क्योकि मेने पेसे नही दिए थे और पुलिस की एक वेब साईट भी हे लेकिन उस पर सिर्फ़ ऑनलाइन कोम्प्लैंत करने का आप्शन तो हे लेकिन उसका कोई एक्शन नही लिया जाता क्योकि ऑनलाइन पर पेसे देने की सुविधा नही हे ! इसलिए में सभी पड़े लिखे लोगे से कहना चाहता हु की कोई भी पुलिस वाला ऍफ़ आए आर के पेसे मांगे तो उसके खिलाफ एस पि या आए जी को रिपोर्ट कर इससे भ्रष्टाचार रुकेगा ! जेसे में परेशां हुआ हु वेसे आप भी मत होएयेगा ! किसी भी परेशानी के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हे
सदस्यता लें
संदेश (Atom)